पॉवरगोठा पशुपालन डेयरी फार्मिंग ॲप कैसे इस्तेमाल करें
पॉवरगोठा ऑनलाईन रिकार्ड बुक ॲप कैसे इस्तेमाल करें ? (How To Use App)
अनेक भाषांओ में ॲप उपलब्ध हैं। इसकी रचना इस तरह से कर दी गई है की सामान्य किसान भी आसानी से सभी रिकार्ड लिख सके।
ॲप चा सर्वोत्तम उपयोग करने हेतु निम्न कृती करें।
कृती करने पूर्व आप भाषा चुनने के टॅब में जाके हिंदी या आपके सुविधानुसार भाषा चुनें।
कृती १ – मोफत अकाउंट बनाना : अपने मोबाईल नंबर का इस्तेमाल करके आप पॉवरगोठा रिकार्ड बुक के सदस्य बन सकते हैं। यह सदस्यत्व निशुल्क है। मोबाईल नंबर देने पर आपके मोबाईल पे एक ओटीपी आएगा। उसे भरके आपका अकाउंट खुल जायेगा। इसके बाद आपकी जानकारी सुरक्षित रखने हेतु पासवर्ड तैयार करे। अगली बार से आप मोबाईल नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें।
कृती २ – लॉग इन : आपका मोबाईल नंबर और कृती क्र १ में बनाया पासवर्ड से आप तुम्ही पॉवरगोठा रिकार्ड बुक ॲप मध्ये मुफ्त लॉग इन कर सकते हैं। ॲप के सभी फीचर्स एवं विशेषताएं उपयोग करने हेतु लॉग इन अनिवार्य हैं। बिना लॉग इन आप दुग्ध व्यवसाय, देशी कुक्कुटपालन, तथा बकरीपालन सम्बन्धी मुफ्त लेख पढ़ सकते हैं।
कृती ३- अपनी व्यक्तिगत तथा फार्म, पशुओं संबंधी जानकारी भरे : ॲप में प्रोफाईल संबंधी लिंक के द्वारा आप अपनी व्यक्तिगत तथा फार्म, पशुओं संबंधी जानकारी भरे। ॲप का सर्वोत्तम उपयोग करने के लिए फार्म की लागत, फार्म का नाम, पता, ईमेल, सारे जानवरों की जन्म/खरीद की जानकारी भरें। सभी जानवरो को अलग अलग टैग नंबर देना अनिवार्य हैं। हर पशु संबंधी अधिक से अधिक जानकारी भरे। अगर इसमें कोई बदलाव हो, तो वह भी तुरंत अपडेट करे।
कृती ४ – ऑनलाईन रिकार्ड बुक विकल्प पे जाकर दैनंदिन रिकार्ड भरें : होम स्क्रीन पर दिए विकल्प (लिंक) में से चुनाव करके आप रिकार्ड बुक में जाए। आप इस हेतु ऊपर दिख रहे आयकॉन पर क्लिक कर सकते हैं, स्लाइडर फोटो पे क्लिक कर सकते हैं, तथा रिकार्ड लिखें बटन पे भी क्लिक कर सकते हैं।
रिकार्ड लिखते समय हरा चारा, सूखा चारा, पशुखाद्य, सप्लिमेंट इत्यादीके किलो और दर रु. प्रति किलो के रिकॉर्ड लिखे। दूध के सुबह शाम के लिटर एवं रु प्रति लिटर, फॅट, एस एन एफ के रिकॉर्ड लिखे। फार्म में हुए डॉक्टर खर्च, श्रमिक खर्च, कृत्रिम गर्भाधान का खर्च, औषध खर्च, जानवर खरीद विक्री, अन्य आमदनी यह रिकॉर्ड ज़रूर लिखे। तथा दैनंदिन कृत्रिम गर्भाधान, निर्जंतुक स्प्रे, डी-वर्मिंग संबंधी रिकॉर्ड नहीं भूले। हर दिन केवल ५ मिनिट देकर आप सभी रिकार्ड लिख सकते हैं। अगर कभी किसी दिन भूल जाए तो पिछले रिकार्ड भी भर सकते हैं।
कृती ५ – होम स्क्रीन पर जाकर आज का रोजचा नफा तोटा पहा : रेकॉर्ड किंवा नोंदी भरल्यानांतर आजचा तुमच्या गोठ्यातील दैनंदिन नफा नुकसान देखने हेतु स्क्रीन पे जाए। यहाँ आप “आपके फार्म का नवीनतम मुनाफा घाटा दि. Xxxx रु. ___ “ इस शीर्षक में दिया आंकड़ा देख सकते हैं।
कृती ६ – रिपोर्ट इस विकल्प पर जाकर रोजाना रिपोर्ट और विवरण देखे : मेनू या होम स्क्रीन पर विभिन्न विकल्प इस्तेमाल कर रिपोर्ट के विकल्प में जाए। आपके फार्म के उत्पन्न, खर्च, खाद्य खर्च, दूध, प्रजनन, निर्जंतुकीकरण, डी-वर्मिंग, स्थावर लागत इत्यादी रिपोर्ट आसानी से आज, कल, पिछले हफ्ते, पिछले महीने या अन्य कोई भी २ दिनों के बिच के कालावधि की रिपोर्ट देख सकते हैं।
आधार विकल्प वाले सदस्य किसान पिछले ७ दिन के रिपोर्ट देख सकते हैं। प्रीमियम सदस्य कोई भी कालावधि की रिपोर्ट देख सकते हैं। नोटिफिकेशन पा सकते हैं। PDF रिपोर्ट अपने ई-मेल पर पा सकते हैं।
कृती ७ – नोटिफिकेशन देखे (प्रीमियम फीचर ): आप अगर प्रीमियम सदस्य बने हैं, तो ॲप द्वारा आपके तुमच्या मोबाईल पर समय से गाय गर्भवती पुष्टि करने की, निर्जंतुकीकरण, डी-वर्मिंग की नोटिफिकेशन सूचना भेजी जाएगी।
बोनस : इसके अतिरिक्त आप दुग्ध व्यवसाय, देशी मुर्गीपालन, तथा बकरीपालन से संबंधी ज्ञान लेख द्वारा पढ़ सकते हैं। हमारे उत्पाद संबंधी जानकारी और ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। आधार सदस्यत्व से निकलके प्रीमियम बनने हेतु प्रीमियम टॅब / विकल्प का इस्तेमाल करके प्रीमियम सदस्यत्व पा सकते हैं।
विशेष कृती १: रिकार्ड बुक ॲप से आपको आसान प्रश्नों देने हैं। यहाँ अपेक्षित है की, चारा और पशुखाद इत्यादि की मात्रा वजन करके इस्तेमाल करे। यदि आपके पास रोज इस्तेमाल होने वाले चारे के वजन के बारे में जानकारी न हो तो निम्नलिखित कृति करे।
आप जिस बर्तन या पाटी से चारा पशुओं को दे रहे हैं। उसका चारासहित और चारा बिना वजन करे। केवल एक ही बार यह कृति करे। आप उस बर्तन में समाने वाले चारे का वजन जान जायेंगे।
सभी जानवरों को कुल कितने बर्तन भरके आप चारा दे रहे है, इस का अनुमान लगाके आप पुरे दिन भर के चारे का वजन आसानी से जान सकते हैं। यह वजन आपको “हरा चारा” मात्रा किलो में – इस प्रश्न के उत्तर के रूप में ॲप में लिखना है। इसी प्रकार की कृति पशुखाद, सूखा चारा, और सप्लीमेंट के लिए भी करें।
विशेष कृती २: ॲप का गणित किलोग्रॅम और रुपये प्रति किलोग्रॅम इस स्वरुप में है। कुछ किसान भाइयो के पास अगर कम जानवर हो, तो खनिज मिश्रण (मिनरल मिक्श्चर) अथवा सप्लिमेंट या पशुखाद इनकी मात्रा १ किलो से कम हो सकती है। उदाहरण – १०० ग्राम।
ऐसे समय १०० ग्राम की मात्रा किलो में बदल के लिखे। आपका उत्तर दशमलव में होगा।
उदाहरण के तौर पर १०० ग्राम का मतलब ०.१ किलोग्रॅम. ५०० ग्राम का मतलब ०.५ किलोग्रॅम.
सही लाभ हानि जानने के लिए उपरोक्त कृति अत्यंत आवश्यक है।