लाभदायक डेयरी फार्म के 7 नुस्खे - कमाए डेयरी फार्म में प्राफिट | Dairy farming in Hindi India
Close

मई 31, 2020

लाभदायक डेयरी फार्म के ७ नुस्खे – कमाए डेयरी फार्म में प्रॉफिट

Dairy Farming in Hindi India

साधारण सी चीजे कई बार हम पेचीदा बना देते हैं।  भलेही दूध का व्यवसाय थोडासा मुश्किल और टेढ़ा लग रहा हो, लेकिन मुनाफा कमाने के कई भरोसेमंद मार्ग हैं।  इन उपायों का बारीकीसे पालन करे, तो निश्चित ही हम सब लाभप्रद, प्रॉफिट कमानेवाला डेयरी फार्म चला सकते हैं।

वे कौन से आसान उपाय हैं, जिनसे आप लाभदायक डेयरी फार्म चला सकते हैं ? चलिए देखते हैं।

#१ मुक्त संचार डेयरी फार्म – कम लागत, कम मेहनत  (Dairy Farming in Hindi India)

लाभदायक डेयरी फार्म -Profitable Dairy Farming in Hindi India 1

लाभदायक डेयरी फार्म – मुक्त संचार Dairy Farming in Hindi India 1

खुले रखरखाव या मुक्त संचार डेयरी फार्म में, गायों को घूमने की छूट और २४ घंटा साफ़ पानी पिने के लिए उपलब्ध होता है।

याद रखिये, १ लीटर दूध तैयार करने के लिए गाय को कम  से कम ४-५ लीटर पानी की आवश्यकता होती हैं।  याने की १० लीटर दूध देने वाली गाय को कम  से कम ५० लीटर पानी दिनभर में पीना होता है। यह आपके पारम्परिक डेयरी फार्म में २ बार पानी पिलाने से संभव नहीं होता।

गायों को बंधे हुए तनावयुक्त वातावरण से मुक्ति मिलती हैं।  तथा डेयरी फार्म मालिक को गायों की जगह बदलना, गोबर उठाना, गाय साफ़ करना, सहलाना आदि कामों से मुक्ति मिलती हैं।

खर्च एवं अतिरिक्त मेहनत से मुक्ति पाने के लिए खुला रखरखाव या मुक्त संचार डेयरी फार्म एक अच्छा उपाय है।  इससे १ ही लेबर, मजदुर डेयरी फार्म में  ज्यादा गाय संभल सकता है।

गायों की संख्या बढ़ने पर, आप मिल्किंग मशीन भी अपना सकते हैं।

#२ साइलेज – मुरघास निर्मिती  – सालभर के लिए हरे चारे की उपलब्धता, चारे पे कम लागत (Dairy Farming in Hindi India)

लाभदायक डेयरी फार्म - Profitable Dairy Farming in Hindi 2

लाभदायक डेयरी फार्म – साइलेज निर्माण Profitable Dairy Farming in Hindi

मुरघास याने साइलेज का मतलब है, हरे चारे को उसके उपयोगी गुणों के साथ ज्यादा दिन तक संचय करके रखना।

एक ही फसल के साथ ही आप उसका साइलेज बनाके, हरे चारे के रूप में सालभर इस्तेमाल करे यानी आपका दूध-व्यवसाय होगा हिट !

मकई, जवार, हाथी घास आदि प्रकार के चारे का मुरघास बना सकते हैं।

गुड़ के जैसा, सुमधुर गंध होने वाला साइलेज चारा पशु बड़े चाव से खा लेते हैं।

#३ ऊँची नसल की गाय का निर्माण – ज्यादा दूध, सुलभ प्रजनन (Dairy Farming in Hindi India)

लाभदायक डेयरी फार्म - अच्छी नस्ल के पशु निर्माण Profitable Dairy Farming in Hindi

लाभदायक डेयरी फार्म – अच्छी नस्ल के पशु निर्माण Profitable Dairy Farming in Hindi India

ऊँची नसल वाले गायों का निर्माण करते हुए सही प्रजनन निति (Breeding policy) रखना जरुरी हैं

एक पीढ़ी में इस्तेमाल हुआ बैल, उसी गाय से जन्मी अगली किसी भी पीढ़ी में इस्तेमाल न करें।

जिन पशुओ का प्रजनन का इतिहास, वंश इतिहास मालुम न हो, ऐसे पशु खरीदने के बजाय, अच्छी नसल के पशुओं की पैदाइश अपने ही फार्म में करे।

#४ स्वच्छ दूध निर्मिती – दूध का अच्छा दाम (Dairy Farming in Hindi India)

लाभदायक डेयरी फार्म - स्वच्छ दूध निर्मिति Profitable Dairy Farming in Hindi India

लाभदायक डेयरी फार्म – स्वच्छ दूध निर्मिति Profitable Dairy Farming in Hindi India

स्वच्छ दूध निर्मिति का मतलब है, ऐसा दूध तैयार करना, जिसमे बाहरी पदार्थ की मिलावट न होना, और कम से कम  जीवाणु से युक्त, एंटीबायोटिक का रेसिड्यू नहीं होना ।

दूध से चीज़, दही, योगर्ट आदि पदार्थ बनाने, एवं, मल्टिनैशनल कंपनी को दूध सप्लाई करने के लिए स्वच्छ दूध की ही बड़ी डिमांड होती है।

अच्छी तरह से हर उपाय करके स्वच्छ दूध निर्माण किया जाए, तो दूध के अच्छे दाम मिल सकते हैं।  बहुत सी दूध संकलन करने वाली संस्थाएँ भी आज कल स्वच्छ दूध- जिसमे एंटीबायोटिक का अंश न हो, माँगने लगी हैं।  ऐसे दूध को इन संस्था से बेहतर कीमत दी जाती है।

#५ प्रतिबंधात्मक उपाय एवं टीकाकरण – थनैला और अन्य रोगों से बचाव (Dairy Farming in Hindi India)

लाभदायक डेयरी फार्म - स्वच्छता एवं प्रतिबंधात्मक उपाय Profitable Dairy Farming in Hindi India

लाभदायक डेयरी फार्म – स्वच्छता एवं प्रतिबंधात्मक उपाय Profitable Dairy Farming in Hindi India

डेयरी फार्म में सारे जानवरों को समय के अनुसार टीकाकरण करे।

डी-वर्मिंग  – हर ३ महीने में कराए।  नए बछड़ों को हर महीने डी वर्मिंग, ६ महीने तक करे।

समय से CMT  किट से जाँच करके, सुप्त थनैला (sub – clinical  mastitis ) से बचाव करे।

बायोसिक्योरिटी स्प्रे का इस्तेमाल हर ६ माह में करे।  कोरोना के चलते यह बात और भी गंभीरता पूर्वक अपनाए।

मक्खी और चिचड़ो  का निर्मूलन आवश्यकतानुसार करे।

#६ स्वच्छ एवं निरोगी फार्म – तणावमुक्त पशुपालन (Dairy Farming in Hindi India)

लाभदायक डेयरी फार्म - स्वच्छ निरोगी फार्म Profitable Dairy Farming in Hindi India

लाभदायक डेयरी फार्म – स्वच्छ निरोगी फार्म Profitable Dairy Farming in Hindi India

स्वच्छ और निरोगी फार्म होने से गाय, भैंसे औसतन कम बीमार होते हैं।  ठंडी छाव और बैठने के लिए सूखी जगह उपलब्ध हो तथा २४ घंटे स्वच्छ पानी उपलब्ध हो, तो पशु तनाव रहित जीवन बिताते है।

ऊपर लिखे टिप नंबर ५ के प्रयोग से भी पशु तनावमुक्त होते हैं।

अच्छी नस्ल के पशु और निरोगी डेयरी फार्म का मतलब है दूध से अधिक आमदनी।

#७ बही खाता – रिकार्ड बुक -हिसाब, नियोजन एवं व्यवस्थापन

लाभदायक डेयरी फार्म - बही खाता में रखे सारे रिकार्ड Profitable Dairy Farming in Hindi India

लाभदायक डेयरी फार्म – बही खाता में रखे सारे
रिकार्ड Profitable Dairy Farming in Hindi India

दूध धंदा करते समय लाभ-हानि, पैदावार, खर्च, चारा,  दूध, मजदूर खर्च, गर्भाधान / रेतन, डी वर्मिंग , गायों का वजन, जन्म-मृत्यु, खरीद-बिक्री, बीमारी-औषधि उपचार, आदि का रिकार्ड अपने बही खाते की बुक में लिखना जरुरी हैं।

अच्छी नसल के पशु की पैदाइश के लिए सही निति और गर्भधान के सारे रिकार्ड रखना अत्यावश्यक हैं।

रिकार्ड बुक में ज्यादा से ज्यादा तरह के रिकार्ड लिखते रहे।  लम्बे समय में यह मददगार साबित होगा।

रिकार्ड लिखने के लिए आप पॉवरगोठा के पशुपालन ऍप  का भी प्रयोग कर सकते हैं।

इस तरह इन ७ उपाय करके आपका डेयरी फार्म सुन्दर और लाभदायक सिद्ध होगा।

 

 

यह भी पढ़े :  मुक्त संचार डेयरी फार्म 

 

विशेष टिप्पणी : अच्छी नसल के के निरोगी पशु पालन से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है 

अच्छी नसल  के निरोगी पशु, सालभर एक ब्यात में भरपूर दूध देते हैं और कम मर्तबा बीमार होते हैं।  समय से गाभिन हो जाते है।  इन गायों की फैट और डिग्री ज्यादा मिलती हैं। दूध के दाम कम होने पर भी ऐसे पशु रखना और संभालना मालिक के लिए भी लाभप्रद होता है।  

ऐसी आदर्श गाय या भैंस  कोई भी किसान बेचना नहीं चाहता।  अच्छी पैदाइश निति का अवलंब कर के इन्हे आप खुद ही के फार्म में निर्माण करें।  इस प्रक्रिया में नियोजन, रिकार्ड्स, और संयम रखने की आवश्यकता होती हैं।

इन सब का ख्याल रखने के लिए ही हमने पॉवरगोठा वेबसाइट की शुरुआत की है।

हमारा पशुपलन मोबाईल ॲप आपको अच्छी नसल  के पशु निर्माण में सभी तरह की सहायता करेगा।  गर्भाधान के रिकार्ड अचूक स्टोर करके रखता है और आपको गाय सूखाने और डिलीवरी की सुचना SMS  द्वारा समय पर पहुँचाता  है।  

आपने अगर अब तक ॲप डाउनलोड न किया हो तो निचे दिए लिंक से डाउनलोड करें। 

ॲप डाउनलोड करे 

 

One Comment on “लाभदायक डेयरी फार्म के ७ नुस्खे – कमाए डेयरी फार्म में प्रॉफिट

Hemraj gurjar
10:29 पूर्वाह्न पर जून 4, 2020

अच्छा दूध को नहीं डेयरी में बिकता है

प्रतिक्रिया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *